Thursday, 9 March 2023

 

हमारी गलतियों ही हमारा दुश्मन बनके हमारे सामने आती है
========================
अटलजीने भी एक गलती की है जो गलती दुबारा न दोहराया जाय हम हिन्दू इतना 
सहिष्णु नहीं होना चाहिए की हमारी गलतियों या हमारा बड़प्पों हमको ही नष्ट करदे
इतियास गवाह है पृथ्वी राज चौहान को याद किया जाय नालंदा के बख्तियार को भी
 याद किया जाय जिसको वैदिक आयुर्व्र्द की दवाइसे उसको रोग मुक्त करनेवाले
ऋषिको बुलाके राज दरबारमे मार दिया था अरे ये राहुल गांधीकी नानी इंदिराको
याद कीजिए साधू संतो पर गोली चलाई थी जो चुनावमे जितने के लिए साधू संतोको
अपने पक्षमे वोट देनेको और वचन दिया था जब वो पावरमे आएगी तो गौवध कानून
बनाएगी और जब पावरमे आयी तो उसने अपना वचन नहीं निभाया और साधू संतोने
जब आंदोलन किया तो उन पर गोलियों चलाई थी और दाती महाराजने रोते रोते संतो
साधुओंकी लाशें उठाते श्राप भी दिया था जो सक्सेस भी हुवा है ये ही गलती अटलजीने 
भी की है राहु जब विदेशमे ड्रग मामलेमे पकड़ा गया था जिसको अटलजीने छुड़वाया 
था जो आज बड़ा दुश्मन होकर विदेशमे देशको बदनाम करता
है और देश के खिलाफ विदेशमे साजिसमे लगा रहता है इस वक्त इसको छोड़ना
एक बड़ी गलती होगी
===प्रहलादभाई प्रजापति ,,,,,,,,१० /३/२०२३ 

No comments:

Post a Comment